अमेठी: चोरी की बाइक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, एक तमंचा और एक कारतूस बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमेठी। जिले के रामगंज पुलिस को नरहरपुर मोड़ के पास से चोरी हुई बाइक को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो  अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया है। साथ ही  रामगंज पुलिस ने 48 के घंटे के अंदर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल दिया।

मंगलवार को रामगंज थाना क्षेत्र के नरहरपुर मोड़ के पास से मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक राघवेंद्र प्रताप सिंह थाना रामगंज मयहमराह द्वारा अभियुक्त नित्यानंद उर्फ पिंटू दुबे पुत्र केशव प्रसाद दुबे व कृष्ण कुमार ओझा पुत्र रामकिशोर ओझा निवासी जयराम का पुरवा मजरे नरहरपुर थाना रामगंज को बाइक का कागजात मांगने पर दिखा न सके। 

इस दौरान पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग बाइक यूपी 44 AC 5192 को बीते 19 मार्च को कस्बा रामगंज बाजार में स्थित दिनेश कुमार सोनी की दुकान के सामने से चोरी किए थे।   

यह भी पढ़ें:-हरदोई: पोती की दीवानगी में की गई थी बाबा की हत्या, सिरफिरे आशिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार