बरेली: चोरों ने बंद मकान को बनाया निशाना, सोने, चांदी के आभूषण सहित 40 हजार नकदी चुराई

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सीबीगंज, अमृत विचार। बंद मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण समेत नकदी पर हाथ साफ कर दिया। परिजन रात में ही जब घर पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थाना क्षेत्र के खलीलपुर गांव के रहने वाले रविंद्र मौर्य व उदय शंकर मौर्य ने बताया कि वे अपने माता-पिता को परिवार सहित रेलवे स्टेशन छोड़ने गए थे।घर पर ताला लगा हुआ था। रात करीब 12:00 बजे तक घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा पड़ा था, अंदर जाकर देखा तो अलमारी में से सोने के कुंडल, अंगूठी, मंगलसूत्र आदि समान गायब था। वहीं, घर में रखी 40 हज़ार की नगदी पर भी हाथ साफ कर दिया। घटना की तहरीर थाने में सौपी गयी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद के रामलीला मैदान में बरेली से पहुंचेगें सैकड़ो कश्यप समाज के लोग

संबंधित समाचार