उमेश पाल हत्याकांड: असद और शाइस्ता के खिलाफ जारी हो सकता है लुक आउट नोटिस 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। बीते दिनों प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में दिनदहाड़े अधिवक्ता कृष्ण कुमार पाल उर्फ उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर की निर्मम हत्या किए जाने के मामले में  प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद के बेटे असद को मुख्य आरोपी बनाया है। वहीं अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को भी साजिशकर्ता के रुप में नामजद किया है। मामले में मां और बेटे के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। 

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर फरारी के बाद प्रयागराज पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। वही बेटे पर 5लाख का इनाम रखा गया है। दोनों की गिरफ्तारी ना होने पर पुलिस और एसटीएफ ने दोनों के विदेश भागने की आशंका को देखते हुए लुक आउट नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है। जिससे दोनों किसी भी तरह विदेश न जा सके और उनका पासपोर्ट भी न बनाया जा सके। 

प्रयागराज पुलिस के मुताबिक फरार चल रही पत्नी शाइस्ता परवीन का इनाम 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की तैयारी भी की बात सामने आई है। प्रयागराज कमिश्नर रमित शर्मा के मुताबिक अतीक अहमद के तीसरे बेटे असद ने पहले भी दो बार पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन किया था जो धूमनगंज और खुल्दाबाद थाने से संबंधित था। दोनों पतों पर नाम और पता गलत दर्शाया गया था। जिसे पुलिस ने माफिया के बेटे होने के कारण आवेदन को निरस्त करने के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत की थी, हालांकि अब लुक आउट जारी होने के बाद अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और बेटा असद भागने में कामयाब नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें -बहराइच : जमीन विवाद में मारपीट, मां बेटे समेत चार घायल

संबंधित समाचार