जलालाबाद: सड़क दुर्घटना में सुपरवाइजर की मौत
जलालाबाद, अमृत विचार। एयरटेल टावर्स के सुपरवाइजर की सुपरविजन को जाते समय सड़क हादसे में मौत हो गई सुपरवाइजर लगभग तीन माह पूर्व ही जलालाबाद के 6 टावरों पर तैनाती पाकर जलालाबाद शिफ्ट हुआ था। मौत की खबर पाकर परिजन बदहवास हैं। मामला फर्रुखाबाद कटरा स्टेट हाइवे के दहेना मनिहार गांव के ठीक सामने का …
जलालाबाद, अमृत विचार। एयरटेल टावर्स के सुपरवाइजर की सुपरविजन को जाते समय सड़क हादसे में मौत हो गई सुपरवाइजर लगभग तीन माह पूर्व ही जलालाबाद के 6 टावरों पर तैनाती पाकर जलालाबाद शिफ्ट हुआ था। मौत की खबर पाकर परिजन बदहवास हैं।
मामला फर्रुखाबाद कटरा स्टेट हाइवे के दहेना मनिहार गांव के ठीक सामने का है प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक मोटरसाइकिल सवार युवक डंपर से बिल्कुल पीछे पीछे बाइक चलाता हुआ जा रहा था कि अचानक डंपर का डाला खुल गया जो कि बाइक सवार की मोटरसाइकिल से टकरा गया टक्कर होते ही बाइक सवार मोटरसाइकिल से नियंत्रण खो बैठा और बाइक सड़क पर गिर पड़ी।
जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया ग्रामीणों ने युवक को उठाकर सड़क किनारे किया। युवक ने अपना नाम रनवीर (30) पुत्र राम नारायण निवासी ग्राम भुडिया थाना कमालगंज बताया जो कि जलालाबाद के आजादनगर में रहकर एयरटेल में सुपरवाइजर की नौकरी कर रहा था। घायल की जानकारी ग्रामीणों द्वारा परिजनों को फोन पर दी गई थोड़ी ही देर में युवक में रिश्तेदार घटनास्थल पर पहुंच गए और घायल को जलालाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
3 महीने पहले ही लगी थी नौकरी
मृतक रनवीर की जलालाबाद थानाक्षेत्र के गांव मझरा में रिश्तेदारी थी रनवीर के भांजे पुष्पेंद्र ने बताया कि लगभग तीन माह पहले ही रनवीर की नौकरी एयरटेल में टावर सुपरवाइजर के पद पर लगी थी उसके अंडर में जलालाबाद क्षेत्र के 6 टावर थे जिन पर वह सुपरविजन करता था और जलालाबाद में ही आजादनगर में किराए पर रहकर अपनी नौकरी कर रहा था वह सुबह कोयला ज्ञानपुर ततियारी स्थित टॉवर पर देख रेख के लिए जा रहा था तभी रास्ते मे उसका एक्सीडेंट हो गया।
परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल
रनवीर के एक्सीडेंट की सूचना पर परिजन भी जलालाबाद स्थित नगरिया अस्पताल पहुंच गए थे परिजनों ने बताया कि रनवीर की लगभग 7 साल पहले अंजली उर्फ रिंकी से शादी हुई थी जिससे उसके दो संताने 5 वर्षीय लवी और 2 वर्षीय शिवम है रनवीर की मौत से सभी परिजनों का रोते रोते हाल बेहाल है।
