बदायूं: स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव कक्ष में नृत्य करती नर्स का वीडियो वायरल, जांच के आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सोशल मीडिया फोटो

बदायूं (उप्र)। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के एक स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव कक्ष में नर्स के नृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बृहस्पतिवार को मामले की जांच के आदेश दिये।

सहसवान स्थित एक स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव कक्ष में नृत्य करती नर्स आकांक्षा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रदीप कुमार वार्ष्णेय ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं, शुरुआती जांच में पता चला है कि वह वीडियो होली के दौरान का है।

वार्ष्णेय ने कहा, "नर्स को स्वास्थ्य केंद्र में नृत्य नहीं करना चाहिए था। यह अनुशासनहीनता है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"

यह भी पढ़ें- बदायूं : गन्ना लदी ट्राली में घुसी कार, दंपती और मासूम की मौत

संबंधित समाचार