मुरादाबाद: एक अप्रैल से किसानों के निजी नलकूप का बिजली बिल माफ
विकास कार्यों और योजनाओं की समीक्षा, जर्जर सड़कों को गड्ढामुक्त कराएं अधिकारी, कार्यदायी संस्थाएं जनहित से न करें खिलवाड़
मुरादाबाद, अमृत विचार। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस सभागार में गुरुवार को विकास कार्यों और योजनाओं की समीक्षा में अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से सड़कों को गड्ढामुक्त कराने और जनहित से खिलवाड़ न करने को कहा। एक अप्रैल से कृषि कार्य के लिए निजी नलकूप का विद्युत बिल माफ करने की घोषणा की।
आवास विकास परिषद के अधिकारियों से कहा कि सड़कें ठीक कराएं। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी ली। रिंग रोड के बारे में बात की और रामगंगा विहार की रोड को गड्ढामुक्त कराने का निर्देश दिया। कहा कि एक अप्रैल से कृषि के लिए निजी नलकूप का विद्युत बिल निशुल्क रहेगा। इसका लाभ जिले में 25 और मंडल में 1,74,000 किसानों को मिलेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा में कहा कि जिन लाभार्थियों को आवास आवंटित हो गए हैं, उनमें बुनियादी जरूरतों का विशेष ध्यान रखें।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि जिले में छह लाख आयुष्मान कार्ड बने हैं। उप मुख्यमंत्री ने कार्ड धारकों को सरकारी और निजी अस्पतालों में भी चिकित्सकीय सुविधा दिलाने के निर्देश दिए। कहा कि प्रदेश में सुदृढ़ कानून व्यवस्था और सुरक्षित माहौल विकसित है। मुरादाबाद स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित हो रहा है। गरीबों को आवास, शौचालय, विद्युत कनेक्शन समेत अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं। स्ट्रीट वेंडर्स को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से जोड़ने में तेजी लाने के लिए कहा।
बैठक में विधायक, एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य जन प्रतिनिधियों के अलावा डीआईजी शलभ कुमार माथुर, जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, नगर आयुक्त संजय चौहान, एमडीए के उपाध्यक्ष शैलेष कुमार, मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, अपर जिलाधिकारी नगर आलोक कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं युगराज सिंह, एमडीए के सचिव राजीव पांडेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्धप्रिय सिंह, परियोजना निदेशक सतीश प्रसाद मिश्र सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: 3193 विद्युत उपभोक्ताओं पर 3.72 करोड़ रुपये बकाया
