शाहजहांपुर: डीएम ने दिया ईंट भट्ठों की चिमनियों के धुएं की जांच का आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पर्यावरण समिति की बैठक में प्लास्टिक व ई वेस्ट के निस्तारण को कहा

शाहजहांपुर, अमृत विचार: डीएम उमेश प्रताप सिंह ने जिला पर्यावरण समिति की बैठक में ईंट भट्ठों की चिमनियों से निकलने वाले धुएं की जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही ठोस अपशिष्ठ, प्लास्टिक वेस्ट, ई-वेस्ट निस्तारण और जैव चिकित्सा वेस्ट के निस्तारण आदि की समीक्षा की।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: गैस सिलिंडर में अफीम ले जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार

समीक्षा में ठोस अपशिष्ठ के निस्तारण के लिए एमआरएफ केन्द्रों पर विद्युत कनेक्शन न होने की बात सामने आई, जिस पर डीएम ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि तीन दिनों के अन्दर बिजली कनेक्शन की कार्यवाही करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एमआरएफ केन्द्रों से संबंधित तहसीलों के नायब तहसीलदार व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा नामित सदस्यों को ठोस अपशिष्ट का निरीक्षण करें।

साथ ही उन्होने निरीक्षण रिपोर्ट एक सप्ताह के अन्दर अपर जिलाधिकारी प्रशासन को प्रेषित करने हेतु भी निर्देशित किया। प्लास्टिक वेस्ट का निस्तारण के लिए भी निर्देश दिए। बताया कि जिले में सिंगल यूज़ प्लास्टिक व कूड़ा जलाने पर पूर्णतया प्रतिबंध है, किसी भी सरकारी कार्यालय में प्लास्टिक व थर्माकोल का प्रयोग न किया जाए और कूड़ा न जलाया जाए।

डीएम ने सहायक वैज्ञानिक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, बरेली को निर्देशित किया कि जिले के सभी ईंट भट्ठों की चिमनियों से निकलने वाले वायु प्रदूषण की जांच कर एक सप्ताह के अन्दर एटीआर रिपोर्ट मय फोटोग्राफ सहित प्रभागीय वनाधिकारी को उपलब्ध कराए। साथ ही तत्काल जांच टीम गठित करवाना सुनिश्चित करें।

एआरटीओ एमपी सिंह ने बताया कि वाहनों से जनित उत्सर्जन के नियंत्रण के लिए 15 वर्ष पुराने 35,451 वाहनों के पंजीयन निलंबन की नोटिस जारी किया है। बैठक में सीडीओ एसबी सिंह, डीएफओ प्रखर गुप्ता आदि अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: निरीक्षण में बंद मिला स्कूल, शिक्षक नदारद, तीन निलंबित

संबंधित समाचार