शाहजहांपुर: फंदे पर लटका मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

भाई ने दी पत्नी और दो साढू के खिलाफ तहरीर, जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन

शाहजहांपुर/ बंडा, अमृत विचार: ससुराल में रह रहे युवक का शव यूकेलिप्टस के पेड़ से लटकता हुआ मिला। पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, वहीं भाई ने मृतक की पत्नी और साढ़ू पर अवैध संबंधों के चलते गला घोट कर हत्या करने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: डीएम ने दिया ईंट भट्ठों की चिमनियों के धुएं की जांच का आदेश

जिला पीलीभीत के थाना बीसलपुर के गांव महुआ निवासी रामस्वरूप के 45 वर्षीय पुत्र हरसिमरन की शादी अब से करीब 22 वर्ष पहले बंडा के गांव नरेंद्रपुर निवासी रामविलास की पुत्री गुड्डी देवी के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद गुड्डी देवी की अपने पति से अनबन हो गई थी, जिसके बाद से वह अपने मायके में ही रह रही थी। अब से नौ माह पहले हरसिमरन भी अपनी ससुराल में आकर रहने लगा।

पत्नी गुड्डी देवी ने बताया कि बुधवार शाम रोज की तरह पति ने खाना खाया और सो गया । सुबह चार बजे वह शौच जाने की बात कहकर घर से निकला था, जब वह काफी देर तक वह घर नहीं लौटे तो तलाश की गई, तो उसका शव ससुर रामविलास के खेत पर लगे यूकेलिप्टस के पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटकता हुआ मिला। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

इधर, मृतक के घर से आए भाई लालसिंह ने भाई की हत्या की आशंका जताते हुए थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। लाल सिंह ने बताया कि उसके भाई हरसिमरन की पत्नी गुड्डी देवी के संबंध पड़ोस के गांव में रह रहे उसके बहनोई से बन गए थे। इसी कारण शादी के छह साल बाद गुड्डी देवी ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पीलीभीत में दर्ज कराया था और वह अपने मायके में ही रह रही थी।

अब से करीब नौ माह पहले मेरे भाई हरसिमरन की अपनी पत्नी से कुछ बातचीत हुई थी जिससे पत्नी ने भाई को विश्वास में लेकर करीब आठ बीघा जमीन का बैनामा अपने नाम करवा लिया। जिसके बाद उसका भाई पत्नी के साथ ही ससुराल में रहने लगा। होली पर घर आने के दौरान उसने बताया कि उसकी पत्नी ने धोखे से उसकी जमीन को अपने नाम करवा लिया जबकि उसकी पत्नी के उसी के बहनोई के साथ अवैध संबंध हैं।

अपनी गलती हो जाने की बात कहकर उसका भाई अपनी पत्नी के साथ ससुराल वापस चला गया। बृहस्पतिवार को उसे सूचना मिली कि उसके भाई हरसिमरन की मृत्यु हो गई है। जिसके बाद जब वह भाई की ससुराल पहुंचा तो उसने भाई की गर्दन में एक पतली रस्सी बंधी देखी ।

जिसके बाद उसने थाने में पत्र देकर आरोप लगाया कि गुड्डी देवी ने उसके भाई की जमीन को अपने नाम कराकर दोनों बहनोई के साथ मिलकर गला घोट कर हत्या कर दी है। मृतक के भाई ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
  
मृतक की पत्नी के द्वारा सूचना दी गई कि उसके पति ने आत्महत्या कर ली है जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपों पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।- संदीप मिश्रा, थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: गैस सिलिंडर में अफीम ले जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार

संबंधित समाचार