रुड़कीः नील गाय को बचाने के चक्कर में कार गंगनहर में गिरी, दोनों कार सवार सुरक्षित

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रुड़की, अमृत विचार। गुरुवार की रात रुड़की से एक बड़ा हादसा सामने आया है। जहां कार अनियंत्रित होकर गंगनहर में जा गिरी। हादसे का कारण नील गाय को बचाना रहा। फिलहाल, पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला, बताया जा रहा है कि सभी कार सवार सुरक्षित हैं। 

जानकारी के मुताबिक, बुडपुर गांव निवासी अनुभव राठी, शौर्य के साथ कार में सवार होकर रुड़की से अपने गांव की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह मोहम्मदपुर गांव की झील के समीप पहुंचे तो सामने से नील गाय आ गई। उन्होंने नील गाय को बचाने की कोशिश की, लेकिन कार अनियंत्रित होकर गंगनहर में जा गिरी। अच्छी बात ये है कि दो दिन से गंगनहर के बंद होने के चलते पानी कम था, जिसकी वजह से दोनों कार सवार बाहर आ गये। 

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन को बुलवाकर कार को गंगनहर से निकाला, जानकारी होते ही अनुभव के परिजन भी मौके पर पहुंच गये।

यह भी पढ़ें- Ramadan 2023: आज से रमजान शुरू, जानें सेहरी और इफ्तार का सही समय