Twitter ने Payment नहीं करने वाले यूजर्स की Blue Tick सर्विस 1 अप्रैल से हटाने का किया ऐलान 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने 1 अप्रैल से अनपेड ब्लू टिक सर्विस हटाने का एलान किया है। ट्विटर ने कहा है कि जो भारतीय यूज़र्स ब्लू टिक सर्विस जारी रखना चाहते हैं उनके लिए ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन ₹650/माह या छूट के साथ ₹6,800 (₹566.67/माह) का वार्षिक प्लान उपलब्ध है। ब्लू टिक सर्विस लेने के बाद यूज़र्स 4,000 कैरेक्टर्स में ट्वीट कर पाएंगे।

पिछले कुछ समय से ट्विटर ब्लू टिक को लेकर काफी चर्चा चल रही है। अब दुनियाभर में कोई भी इस सुविधा का कुछ पैसे का भुगतान करके लाभ उठा सकते हैं। ट्विटर की तरफ से इस संबंध में ऐलान कर दिया गया है। ट्विटर ने ट्वीट करके बताया कि अब ब्लू टिक की सर्विस ग्लोबल स्तर पर उपलब्ध है। अब जिन लोगों के पास पहले से ट्विटर का ब्लू टिक है अब उनके अकाउंट से उसे हटा लिया जाएगा। 1 अप्रैल से ब्लू टिक को बनाए रखने के लिए भुगतान करना होगा। 

ट्विटर की तरफ से इसकी घोषणा करते हुए ट्विटर ब्लू टिक के फायदे की जानकारी भी दी गई है। जिन लोगों के पास ट्विटर का ब्लू टिक होगा वह लोग चेकमार्क ले सकेंगें, लंबे ट्वीट्स कर सकेंगे और वार्तालाप के दौरान ट्वीट्स को प्राथमिकता मिलना शामिल है। आइए जानते हैं कि भारतीय यूजर्स को ब्लू टिक सुविधा लेने के लिए कितना भुगतान करना पड़ेगा। गौरतलब है कि एलन मस्क की तरफ से कुछ महीने पहले घोषणा की गई थी कि अब ट्विटर में ब्लू टिक की सर्विस फ्री नहीं रहेगी। यह सुविधा लेने के लिए यूजर्स को भुगतान करना पड़ेगा। कंपनी ने इसके लिए अलग अलग देश में अलग अलग चार्ज निर्धारित किए हैं। भारतीय यूजर्स को ट्विटर में ब्लू टिक लेने के लिए हर महीने 650 रुपये देने होंगे।

अगर आप हर महीने 650 रुपये का भुगतान करते हैं तो एक साल में आपको 7800 रुपये देने पड़ेंगे लेकिन अगर आप एक साथ वार्षिक प्लान लेते हैं तो आप काफी पैसों की बचत कर सकते हैं। ट्विटर ब्लू टिक का वार्षिक प्लान 6800 रुपये का है।  ट्विटर ब्लू टिक की सर्विस लेने के बाद आप 4 हजार कैरेक्टर्स में ट्वीट कर पाएंगे। इस सर्विस में आपको 30 मिनट में 5 बार एडिट करने की सुविधा मिल जाती है। ब्लू टिक सर्विस मिलने के साथ ही यूजर ट्विटर में फुल एचडी क्वालिटी का वीडियो भी शेयर कर सकेंगे। ब्लू टिक वेरिफाई यूजर्स को प्लेटफॉर्म में प्राथमिकता भी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- Airtel की 5जी सेवा 500 शहरों तक पहुंची, रिलायंस जियो 406 शहरों में यह सुविधा दे रही