मेरठ: भाई-बहन की हत्या कर गंगनहर में फेंका, घंटों की मशक्कत के बाद मिला शव, छह गिरफ्तार
मेरठ, अमृत विचार। खैरनगर में भाई-बहन की हत्या कर गंगनहर में शव फेंक दिए गए थे। घंटों की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने पूठखास गंगनहर से दोनों बच्चों के शव बरामद कर लिए।
एसपी सिटी पीयूष कुमार ने घटना का खुलासा किया। इस मामले में की मां निशा व पूर्व पार्षद सऊद फेजी सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बच्चों के शव बरामद होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- मेरठ: नहर से बच्चों के शव की तलाश को पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
