मेरठ: नहर से बच्चों के शव की तलाश को पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
मेरठ, अमृत विचार। मेरठ के खैरनगर निवासी निशा बेग ने अपने प्रेमी की खातिर दो बच्चों की हत्या कर शव नहर में फेंक दिए थे। पुलिस ने बच्चों के शवों की तलाश को लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया। अभी तक बच्चों के शव बरामद नहीं हो सके।
बताते चलें कि पूर्व पार्षद सऊद फैजी की चार साल पहले मुलाकात निशा बेग से हुई थी। जिसके बाद सऊद ने अपने पत्नी को छोड़ दिया और निशा से करीबी रिश्ते बना लिए। निशा का पति शाहिद लालकुर्ती में जूते की दुकान पर नौकरी करने चला जाता था और बच्चे स्कूल। दिनभर सऊद निशा के घर पर रहता था। दोनों की प्रेम कहानी की गवाह मोहल्ले की दो महिला और दो युवक थे।
सऊद से निकाह करने को लेकर निशा ने अपने दस साल के बेटे मेराब और छह साल की बेटी कोनेन की हत्या कर दी। हत्या के बाद शवों को नहर में फेंक दिया था। खुलासे के बाद पुलिस स्थानीय गोताखोर व पीएसी के गोताखोरों के साथ नहर पर पहुंचे। गोताखोर दोनों बच्चों के शवों को तलाश करने में जुटे है। हालांकि, दोपहर तक बच्चों के शव बरामद नहीं हो सके। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान परिजन व आस पास के लोग मौके पर डटे रहे।
ये भी पढ़ें : मेरठ : प्रेमी के साथ मिलकर मां ने की दो बच्चों की हत्या, शव नहर में फेंके
