ग्वालियर में महसूस किए गए भूकंप झटके, 28 किलोमीटर दूर रहा केंद्र
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आज भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि इससे किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर में सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल में चार मापी गयी।
इसका केन्द्र ग्वालियर से लगभग 28 किलोमीटर दूर साउथ ईस्ट में था। यह पृथ्वी में 10 किलोमीटर भीतर था। इससे कोई जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन भूकंप महसूस करते ही लोग सुरक्षित जगहों पर घरों से बाहर निकल आए।
ये भी पढ़ें : राहुल गांधी की सदस्यता समाप्ति पर अलग-अलग लोगों की अलग-अलग बात
