बहराइच: गैंगस्टर के तीन अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

कई माह से पुलिस को चकमा दे रहे थे अपराधी

अमृत विचार, बहराइच। मोतीपुर और मुर्तिहा पुलिस ने शुक्रवार को संयुक्त कार्यवाई करते हुए गैंगेस्टर के तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर और मुर्तिहा कोतवाल शशि राणा की अगुवाई में शुक्रवार को गैंगस्टर के अपराधियों की धरपकड़ शुरू की गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय ने बताया कि उप निरीक्षक अभिषेक सिंह, हेड कांस्टेबल अश्विनी कुमार, रणजीत यादव, वेद प्रकाश यादव और महिला सिपाही शालिनी यादव की टीम ने छापा मारा। मोती पुर थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया चौधरी गांव निवासी निजामुद्दीन पुत्र हियात अली, ननकऊ पुत्र हनीफ और जलालुद्दीन पुत्र खलील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाल ने बताया कि सभी के विरुद्ध गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज था। सभी कई माह से पुलिस की पकड़ से दूर थे।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: चयनित होम्योपैथिक फार्मासिस्ट अभ्यर्थियों का आमरण-अनशन 9वें दिन भी जारी...

संबंधित समाचार