रुद्रपुर: पंजाब पुलिस ने जारी किया अमृतपाल व साथियों का लुकआउट सर्कुलर
एसएसपी ने किया अलर्ट जारी, वाहनों की चेकिंग
रुद्रपुर, अमृत विचार। एनएसए के आरोप में घिरे पंजाब के अमृतपाल को लेकर पंजाब पुलिस ने उसके अन्य साथियों की फोटो लगाकर उत्तराखंड में भी लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है।
पंजाब पुलिस को आशंका है कि प्रतिबंधित खालिस्तानी ग्रुप को संचालित करने वाला अमृतपाल तराई भाबर में छिप सकता है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने गुरुवार की देर रात को ही लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद तत्काल पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया है। इसके बाद रात 10 बजे से जिले की सभी सीमाओं पर पुलिस की तैनाती की गई है। वाहनों की चेकिंग अभियान शुक्रवार तक चलता रहा।
पंजाब पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर में वारिस पंजाब दे संगठन चलाने वाले अमृतपाल सिंह और उसके साथी पपल प्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, विक्रमजीत सिंह और हरजीत सिंह के नाम दिए गए हैं। आशंका जताई है कि अमृतपाल सीमावर्ती इलाकों में छिप सकता है या ऊधमसिंह नगर की सीमाओं का फायदा उठाकर नेपाल भाग सकता है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पूरे जनपद में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। खासतौर पर ऐसे थाना-कोतवाली जो यूपी सीमा से लगे हुए। उन इलाकों के बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात कर निगरानी रखी जा रही है। वहीं, एलआईयू को सक्रिय किया गया है कि यूपी की एलआईयू व पुलिस से सामंजस्य बना कर ऐसे लोगों को चिह्नित किया जाए जो अमृतपाल के विचारों का समर्थन करते हो या उनको संरक्षण देते हो।
