हरदोई: बीईओ शाहाबाद और अहिरोरी की जांच हुई शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने एक सप्ताह में तलब की जांच रिपोर्ट

अमृत विचार, हरदोई। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने प्रदेश भर के 53 बीईओ की जांच के लिए 33 टीमें तैयार की है। इसके अलावा पहले उन्होंने बीईओ और बाबुओं की भ्रष्टाचार निवारण संगठन से जांच की सिफारिश की थी। जिसमें बीएसए दफ्तर में तैनात वरिष्ठ सहायक अनुपम मिश्रा और प्रवीण मिश्रा का नाम शामिल हैं। उसके बाद महानिदेशक ने भ्रष्टाचार के साथ-साथ सरकारी योजनाओं को अमल में लाने के बजाए उसमें खेल करने वाले 53 बीईओ की फेहरिस्त तैयार की है। जिसमें बीईओ शाहाबाद अनिल कुमार झा और बीईओ अहिरोरी उदयभान सिंह के नाम भी शामिल हैं।

जिन 33 टीमों को जांच सौंपी गई है उसमें शाहाबाद और अहिरोरी बीईओ की जांच मेरठ के मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक दिनेश कुमार यादव और डायट की वरिष्ठ प्रवक्ता मोनिका करेंगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने हर हाल में एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट तलब की है। ज़ाहिर सी बात है कि जब जांच होगी तो उसकी आंच कुछ लोगों पर ज़रूर पड़ सकती है, ऐसी बातें हो रही है। ऐसा भी सुनने को मिल रहा है कि जिनके दामन पर भ्रष्टाचार की छींटें आ रही है, उन्हें पाक-साफ करने का जुगाड़ भी तलाशी जा रहा है।

हरदोई करेगी सीतापुर की जांच!

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय करन आनंद ने जिन 33 टीमों को जांच की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। उसमें मेरठ के मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक और वहीं डायट की वरिष्ठ प्रवक्ता मोनिका को बीईओ शाहाबाद और बीईओ अहिरोरी की जांच सौंपी गई है। जबकि सीतापुर के बीईओ यशवंत सिंह और शाहिन अंसारी की जांच यहां के वरिष्ठ डायट प्रवक्ता योगेंद्र सिंह और प्रवक्ता मुनीश मोहम्मद करेंगे।

सरकार के खिलाफ बयानबाज़ी करने वाला प्रधानाध्यापक निलंबित

अमृत विचार, हरदोई। भरखनी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक ने सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ गलत बयानबाज़ी करते हुए कमेंट और शेयर किया था। जिस पर बीएसए डा.विनीता ऐसे प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए उसे बीआरसी से सम्बद्ध किया है।

बताया गया है कि वह भरखनी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय खनिकलापुर में प्रधानाध्यापक विनोद शिरोमणि ने सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ ग़लत बयानबाज़ी करते हुए उसे शेयर किया और कमेंटबाज़ी भी की। बीएसए डा.विनीता ने मामले की जांच कराने के बाद प्रधानाध्यापक विनोद शिरोमणि को निलंबित कर दिया गया है। बीएसए डा.विनीता का कहना है कि वह निलंबित प्रधानाध्यापक को बीआरसी पर सम्बद्ध किया गया है।

ये भी पढ़ें:- बहराइच: टाउनशिप नीति 2023 को वापस ले सरकार - सपा

संबंधित समाचार