बहराइच: टाउनशिप नीति 2023 को वापस ले सरकार - सपा

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

सपाइयों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

अमृत विचार, बहराइच। सरकार द्वारा नई टाउनशिप नीति लागू की गई है। इसको लेकर सपा में नाराजगी है। सभी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर नीति वापस लेने की मांग की। समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष राम हर्ष यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में सपाई शुक्रवार को डीएम कार्यालय पहुंचे। यहां पर सभी ने धरने के बाद ज्ञापन दिया।

रामहर्ष यादव ने कहा कि सरकार ने इंटीग्रेटेड टाउनशिप नीति 2014 में बदलाव करते हुए नई टाउनशिप 2023 नीति लागू की है। यह नीति जमींदारी उन्मूलन को बढ़ावा देने के साथ अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को भूमिहीन करने को बढ़ावा देगा।

जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा के संत कुमार पासी ने कहा कि सरकार ने दलित विरोधी कानून लागू किया है, इसे वापस लिया जाए। सभी ने कानून को वापस लेने का ज्ञापन राष्ट्रपति को संबोधित उपायुक्त एनआरएलएम रामेंद्र कुशवाह को सौंपा। इस दौरान नंदेश्वर नंद यादव, रविंद्र तिवारी, मिथुन वाल्मीकि, एडवोकेट कमलेश यादव, कृपाराम, शैलेंद्र समेत अन्य लोग शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:-  अयोध्या: जागरण रैली से वापस लौटी महिला पुलिसकर्मी सम्मानित

संबंधित समाचार