हरदोई: गैस रिसाव से लगी आग, 70 हज़ार की नगदी और लाखों की गृहस्थी हुई राख

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

दमकल कर्मियों ने कड़ी मेहनत कर काबू की आग

अमृत विचार, हरदोई। सिलेंडर के पाइप से गैस रिसाव होने से अचानक आग लग गई। इस हादसे में 70 हज़ार की नगदी के अलावा लाखों का घर-गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया। इसका पता होते ही वहां पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मेहनत करते हुए किसी तरह आग पर काबू पाया।

बताया गया है कि शुक्रवार को मल्लावां कोतवाली के कटरा निवासी श्रीकृष्ण की पत्नी घर के अंदर गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी। उसी बीच उसके पाइप से गैस रिसाव होने लगा, किसी को कुछ पता होता उससे पहले ही आग की लपटों ने समूचे घर को अपनी गिरफ्त में ले लिया। श्रीकृष्ण के मुताबिक आग लगने से उसके घर में रखे 70 हज़ार रुपये नगद और लाखों का घर-गृहस्थी का सामान और ज़ेवर सारा कुछ जल कर राख हो गया। आग की ऊंची-ऊंची लपटें देख कर इलाके में हड़कंप मच गया। इसका पता होते ही वहां पहुंचें दमकल कर्मियों ने कड़ी मेहनत कर किसी तरह आग पर काबू पाया।

ये भी पढ़ें:- हरदोई: बीईओ शाहाबाद और अहिरोरी की जांच हुई शुरू

संबंधित समाचार