सुनील गावस्कर ने की MS Dhoni की तारीफ, आईपीएल 2018 में CSK की जीत को बताया शानदार
गावस्कर ने कहा, मुझे लगता है कि जब सीएसके ने वापसी की और ट्राफी जीती तो यह शानदार चीज थी...
नई दिल्ली। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने दो साल के प्रतिबंध के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार वापसी में खिताबी जीत को याद करते हुए टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की और कहा कि अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने की उनकी क्षमता ही उन्हें सबसे अलग बनाती है। आईपीएल का आगामी चरण 31 मार्च से शुरू हो रहा है।
‘स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क’ से बात करते हुए गावस्कर ने 'कैप्टन कूल' धोनी के आईपीएल करियर को याद करते हुए कहा कि उन्होंने किस तरह से अपनी टीम के खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाया था। गावस्कर ने कहा, मुझे लगता है कि जब सीएसके ने वापसी की और ट्राफी जीती तो यह शानदार चीज थी क्योंकि टीम दो साल तक एक साथ नहीं थी और वे अलग फ्रेंचाइजी के साथ थे और अचानक उन्होंने फिर वापसी की। यह आपकी नेतृत्व काबिलियत के बारे में बताता है।
सुनील गावस्कर ने आगे बात करते हुए कहा, ये आपको बताता है कि कैसे एक आदमी गैप के बाद टीम को साथ ला सकता है। एक गैप के बाद टीम को साथ लाना काबिल-ए-तारीफ है। मुझे लगता है कि उस सीज़न उन्होंने जो शॉट खेले, मुझे याद है कि एक मैच में टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 20 रन चाहिए थे और धोनी ने ऑफ स्टंप के बाहर से शॉट मारा, जो लॉन्ग ऑन पर छक्का गया था। हमने पहले भी धोनी से ये देखा है।
ये भी पढ़ें : World Athletics: ट्रांसजेंडर एथलीटों को झटका, अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेने पर लगा बैन
