बरेली : सड़क हादसे में 3 साल के घायल बच्चे ने तोड़ा दम, होली के दिन हुआ था एक्सीडेंट

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। मोटरसाइकिल सवार एक शख्स और उसके बच्चे को तेजी से आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए। इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बरेली के शीशगढ़ थाने के गांव परसरामपुर निवासी बृजेश के बेटे रामवीर (3) की बीती रात इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि बृजेश अपने छोटे बेटे रामवीर के साथ होली वाले दिन मोटरसाइकिल से एक रिश्तेदार के घर जा रहा था। जब उनकी बाइक शीशगढ़ के राजू लगला गांव के पास पहुंची तभी तेजी से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बृजेश और रामवीर दोनों घायल हो गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार को रोकने की कोशिश की तब उसका चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। 

लोगों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां से घरवाले रामवीर को जिला अस्पताल ले गए। बीती रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रामवीर तीन बहनों में अकेला भाई था।

ये भी पढ़ें- बरेली : ईंट भट्टे पर काम करने जा रहे पिता-पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत

संबंधित समाचार