UEFA European Championship : कप्तान Kylian Mbappé ने दिलाई फ्रांस को जीत, बेल्जियम की जीत में चमके Romelu Lukaku
विश्व कप के फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना से हारने वाले फ्रांस ने बेहतरीन खेल दिखाया
पेरिस। काइलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappé ने कप्तान के रूप में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए फ्रांस को यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग मैच में नीदरलैंड पर 4-0 से जोरदार जीत दिलाई। विश्व कप के फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना से हारने वाले फ्रांस ने बेहतरीन खेल दिखाया। एम्बाप्पे ने दो गोल किए। उन्होंने 21वें और 88वें मिनट में गोल करके फ्रांस की बड़ी जीत सुनिश्चित की।
📰 France & Czechia storm out the blocks, Lukaku hits hat-trick for Belgium...
— UEFA EURO 2024 (@EURO2024) March 24, 2023
See the full round-up 👇#EURO2024
इससे पहले एंटोनी ग्रीजमैन ने दूसरे मिनट में ही फ्रांस को बढ़त दिला दी थी जबकि दयोट उपामेकानो ने आठवें मिनट में उसे दोगुना कर दिया था। एम्बाप्पे के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में अब 38 गोल हो गए हैं और वह फ्रांस की तरफ से सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
🇫🇷 France in cruise control at the break! ⚽️⚽️⚽️#EURO2024 pic.twitter.com/zTd3n9psL8
— UEFA EURO 2024 (@EURO2024) March 24, 2023
इस बीच एक अन्य मैच में बेल्जियम ने रोमेलु लुकाकु की हैट्रिक की मदद से स्वीडन को 3-0 से पराजित किया। चेक गणराज्य ने पोलैंड को 3-1 से शिकस्त देकर बार्सिलोना के स्ट्राइकर रॉबर्ट लेंवाडोवस्की की टीम को हार का स्वाद चखाया।
🇧🇪 Lukaku = hat-trick hero 🎩✨#EURO2024 pic.twitter.com/CmwuFQOEp2
— UEFA EURO 2024 (@EURO2024) March 24, 2023
ये भी पढ़ें : AFG vs PAK : अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान को पहली बार हराया
