AFG vs PAK : अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान को पहली बार हराया
मोहम्मद नबी ने नाबाद 38 रन बनाए और अपनी पारी में तीन चौकों के अलावा विजयी छक्का भी लगाया।
शारजाह। मोहम्मद नबी के ऑलराउंड खेल के दम पर अफगानिस्तान ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से करारी शिकस्त दी। अफगानिस्तान की यह इस प्रारूप में पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत है। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 92 रन ही बना पाई। अफगानिस्तान ने 17.5 ओवर में चार विकेट पर 98 रन बनाकर जीत दर्ज की। नबी ने नाबाद 38 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौकों के अलावा विजयी छक्का भी लगाया।
Afghanistan registered their first ever T20I win against Pakistan thanks to a brilliant all-round performance by Mohammad Nabi 👏#AFGvPAK | 📝 https://t.co/02UF3fxh9x pic.twitter.com/ZfrsJnGNVF
— ICC (@ICC) March 24, 2023
पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम सहित अपने पांच प्रमुख खिलाड़ियों को विश्राम दिया लेकिन उसका यह फैसला गलत साबित हुआ। उसके केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे लेकिन इनमें से कोई भी 20 रन तक भी नहीं पहुंच पाया। अफगानिस्तान के सभी छह गेंदबाजों ने विकेट लिए।
An incredible win for Afghanistan in the first T20I against Pakistan 🔥
— ICC (@ICC) March 25, 2023
How the game unfolded 👇https://t.co/ZJ3WuNmVF0
इनमें से मुजीब उर रहमान, नबी और फजलहक फारुकी ने दो-दो विकेट हासिल किये। छोटे लक्ष्य के सामने अफगानिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और एक समय उसका स्कोर चार विकेट पर 45 रन था। नबी और नजीबुल्लाह जादरान (नाबाद 17) ने यहीं से 53 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
ये भी पढ़ें : Swiss Open 2023 : सात्विक-चिराग की जोड़ी स्विस ओपन के सेमीफाइनल में, पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन का सफर खत्म
