AFG vs PAK : अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में पाकिस्‍तान को पहली बार हराया  

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मोहम्मद नबी ने नाबाद 38 रन बनाए और अपनी पारी में तीन चौकों के अलावा विजयी छक्का भी लगाया। 

शारजाह। मोहम्मद नबी के ऑलराउंड खेल के दम पर अफगानिस्तान ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से करारी शिकस्त दी। अफगानिस्तान की यह इस प्रारूप में पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत है। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 92 रन ही बना पाई। अफगानिस्तान ने 17.5 ओवर में चार विकेट पर 98 रन बनाकर जीत दर्ज की। नबी ने नाबाद 38 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौकों के अलावा विजयी छक्का भी लगाया। 

पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम सहित अपने पांच प्रमुख खिलाड़ियों को विश्राम दिया लेकिन उसका यह फैसला गलत साबित हुआ। उसके केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे लेकिन इनमें से कोई भी 20 रन तक भी नहीं पहुंच पाया। अफगानिस्तान के सभी छह गेंदबाजों ने विकेट लिए।

 इनमें से मुजीब उर रहमान, नबी और फजलहक फारुकी ने दो-दो विकेट हासिल किये। छोटे लक्ष्य के सामने अफगानिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और एक समय उसका स्कोर चार विकेट पर 45 रन था। नबी और नजीबुल्लाह जादरान (नाबाद 17) ने यहीं से 53 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। 

ये भी पढ़ें :  Swiss Open 2023 : सात्विक-चिराग की जोड़ी स्विस ओपन के सेमीफाइनल में, पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन का सफर खत्म 

संबंधित समाचार