कश्मीर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-एक-तैयबा के दो आतंकवादियों को किया गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

श्रीनगर। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों ने लश्कर-एक-तैयबा के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम ने बांदीपोरा के सुमलार क्षेत्र में दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा, बांदीपोरा पुलिस ने 14आरआर और सीआरपीएफ की तीसरी बटालियन के साथ मिलकर सुमलार में मछली पालन फार्म के पास नाका चेकिंग के दौरान लश्कर के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से दो चीनी ग्रेनेड बरामद किए। बांदीपोरा थाने में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें- कश्मीर में अशांति पैदा करने में नाकामी के बाद अब  पंजाब पर पाकिस्तान की नजर : मनिंदरजीत सिंह बिट्टा

संबंधित समाचार