दुग्ध उत्पादों के लिए सरकार उठा रही कदम: धर्मपाल सिंह

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते प्रदेश के दुग्ध एवं पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह(फोटो)

डिडौली, अमृत विचार। प्रदेश सरकार के मंत्री दुग्ध एवं पशुधन धर्मपाल सिंह ने कहा कि मोदी और योगी की सरकार दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठा रही है। देश में कई सालों से दूध उत्पादन ने प्रदेश की आर्थिक वृद्धि में भी खासी भूमिका निभाई है।

शनिवार को मुरादाबाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के नव निर्वाचित सभापति चौधरी प्रदीप सिंह और संचालक मंडल के 11 सदस्यों को मंत्री धर्मपाल सिंह और गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने दुग्ध अवशीतन केंद्र जोया में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस मौके पर मुख्य अतिथि मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि दुध का उत्पादन देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में बड़े स्तर पर भागीदार है। गरीब किसानों को भी अपना व्यवसाय करने में सहयोग किया है। सरकार भी डेयरी व्यवसाय में खास ध्यान दे रही है। जिससे किसान खेती के साथ-साथ खुद का भी रोजगार कर सकें।

कहा कि अगर पूंजी की कमी हो तो केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं द्वारा पूंजी की व्यवस्था की जा रही है। भारत में छोटे स्तर पर दूध के लिये पशुपालन एक पुरानी परंपरा है।  दूध उत्पादन और डेयरी व्यवसाय में लाभ को सुनिश्चित करने के लिये उचित जानकारी और प्रबंधन बहुत ही आवश्यक है।

गांवों में किसान एक दो पशु पालकर भी दुध का काम कर रहे है। इस मौके पर विधायक राजीव तरारा, जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर, नव निर्वाचित सभापति चौधरी प्रदीप सिंह, प्रणदीप सिंह, मुरादाबाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ प्रबंधक पंकज सिंह ,चंद्रपाल सिंह खड़गवाशी, ओम प्रकाश गोला, ऋषिपाल नागर, अभिनव कौशिक, अजय टंडन, हेम सिंह आर्य, राम सिंह सैनी, ब्लॉक प्रमुख पति वीरेंद्र सिंह, चौधरी दिवाकर सिंह , संचालन बाल शंकर गौड़ और अध्यक्षता पूर्व सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर ने की।

यह भी पढ़ें- अमरोहा: राज्यमंत्री संजय गंगवार ने कसा तंज, कहा- अखिलेश कब क्या बोल दें, कुछ पता नहीं

संबंधित समाचार