लखनऊ: फायर सेफ्टी डिप्लोमा के नाम पर 200 विद्यार्थियों से ठगे दो करोड़, प्राथमिकी दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। फायर सेफ्टी डिप्लोमा कराने के नाम पर लखनऊ में संचालित फर्जी शैक्षणिक संस्थान ने पिछले पांच वर्ष में करीब 200 विद्यार्थियों से दो करोड़ रुपये की ठगी कर ली और फरार हो गई। मामले को लेकर पीड़ित छात्रों की ओर से हजरतगंज कोतवाली में विश्वास इंस्टीट्यूट ऑफ फायर इंजीनियरिंग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लिखित शिकायत में पीड़ित छात्र अजय तिवारी ने बताया कि हजरतगंज में वर्ष 2017 से ही विश्वास इंस्टीटयूट ऑफ फायर इंजीनियरिंग एंड हेल्थ सेफ्टी मैनेजमेंट कॉलेज संचालित था। जहां प्राइवेट फर्म में नौकरी के लिए फायर सेफ्टी का डिप्लोमा समेत कई कोर्स कराये जाते थे।

अजय ने बताया कि बिहार निवासी अभिमन्यु सिंह के कहने पर वर्ष 2021 में उसने व अलग-अलग जगहों के 20 विद्यार्थियों ने इस कॉलेज में एडमिशन लिया था। कोर्स पूरा होने के बाद छात्रों को सर्टीफिकेट थमा दिये गये। जब छात्र नौकरी लेने पहुंचे तो पता चला कि सर्टीफिकेट फर्जी है।

जांच करने पर पता चला कि कॉलेज की किसी यूनिवर्सिटी से न तो मान्यता है और ना ही संबद्धता। छात्रों ने पैसे वापस करने की मांग की तो कॉलेज संचालक टालमटोल करने लगे और हाल ही में कॉलेज में ताला जड़कर फरार हो गये। इंस्पेक्टर हजरतगंज अखिलेश चंद्र मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: डालडा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जल कर राख

संबंधित समाचार