लखनऊ: डालडा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जल कर राख

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ,अमृत विचार। इटौंजा के महिगवां चौकी क्षेत्र में सीतापुर रोड पर स्थित एक डालडा फैक्ट्री में शनिवार देर रात आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलने पर बीकेटी फायर स्टेशन व आसपास के फायर स्टेशन से कुल पांच दमकल मौके पर भेजे गए। समाचार लिखे जाने तक अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर आग बुझाने में लगी हुई थीं। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, पर फैक्ट्री का लाखों का सामान जलने की बात बताई जा रही है। 

मामले की जानकारी देते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) मंगेश कुमार ने बताया कि रात करीब 11:20 बजे इटौंजा के महिगवां चौकी क्षेत्र में सीतापुर रोड पर स्थित एक डालडा फैक्ट्री में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलने पर तत्काल बीकेटी व आसपास के फायर स्टेशन से कुल 5 दमकल मौके पर भेजे गए। फैक्ट्री में लगी भीषण आग ने समीप की एक बिल्डिंग को भी जद में ले लिया था। देर रात तक दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के कार्य में लगी हुई थीं।

आग से हुए नुकसान का अबतक आंकलन नहीं लगाया जा सका है। आग लगने के कारणों का भी अबतक पता नहीं चल सका है। मालिक से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद फायर एनओसी के संबंध में पूछताछ होगी। अगर फैक्ट्री बिना फायर एनओसी के संचालित है तो फैक्ट्री मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। 

तैलीय पदार्थ होने के कारण आग ने लिया विकराल रूप, सिक्योरिटी गार्ड आंशिक रूप से झुलसा

मिली जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर डालडा तैयार किया जाता था। तैलीय पदार्थ होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया था। ये तो गनीमत थी कि मौके पर फैक्ट्री बंद थी और कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। प्राप्त जानकारी के अनुसार फैक्ट्री का सुरक्षा गार्ड आग से आंशिक रूप से झुलस गया है। 

पहली बार उपयोग हुआ फोम कंपाउंड

अग्निशमन विभाग को हाल ही में अत्याधुनिक उपकरणों का भी शनिवार को पहली बार इस्तेमाल हुआ। इस दौरान अग्निशमन विभाग की ओर से फैक्ट्री में फोम कंपाउंड का उपयोग किया। विदित हो कि फोम कंपाउंड नाइट्रोजन गैस को फोम के रूप में स्प्रे करता है, जिससे तैलीय पदार्थों पर फोम की पर्त चढ़ जाती है और आग जल्द से जल्द बुझ जाती है और आगे नहीं बढ़ पाती। गत 1 मार्च को ही अग्निशमन विभाग को फोम कंपाउंड समेत 10 नए तरह के आधुनिक उपकरण स्वीकृत किये गये थे।

यह भी पढ़ें:-इटावा: पुलिस मुठभेड़ में बाइक सवार दो बदमाश गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

संबंधित समाचार