रायबरेली: ऊंचाहार कोतवाली से हटाई गई दरोगा रेखा दुबे, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

ऊंचाहार ( रायबरेली) अमृत विचार। अपनी विवादित कार्यशैली के कारण चर्चित रही उप निरीक्षक रेखा दुबे को ऊंचाहार कोतवाली से हटा दिया गया है। उन्हें पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपराध प्रकोष्ठ से संबंध किया गया है। ऊंचाहार कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक रेखा दुबे अपनी विवादित कार्यशैली के कारण चर्चित रही है। इनको लेकर पूर्व में भी कई शिकायतें अधिकारियों के पास पहुंची थी।

पूर्व तैनाती के दौरान भी जगतपुर में इनको लेकर खासा विवाद हुआ था। ऊंचाहार में भी इनके विरुद्ध कई शिकायतें अधिकारियों के पास आम लोगों द्वारा की गई थी। शिकायतों के कारण पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने इनको ऊंचाहार कोतवाली से हटाकर अपराध प्रकोष्ठ कार्यालय से संबंध किया है। इनके स्थान पर अपराध प्रकोष्ठ कार्यालय में तैनात उपनिरीक्षक सुनीता कुशवाहा को ऊंचाहार कोतवाली भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: घर के आंगन में फंदे से लटकता मिला युवती का शव, रात में खाना खाकर कमरे में सोने गई थी मृतका

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज