सारस के दोस्त आरिफ को डराना चाहती है सरकार, सांड ले रहे सड़कों पर लोगों की जान, बोले अखिलेश- क्या कर रहे हैं मुख्यमंत्री

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुये कहा है कि सारस के दोस्त आरिफ को डराना चाहती है सरकार। आखिर आरिफ से सरकार की क्या दुश्मनी हो सकती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कुछ नेता मेरी लोकप्रियता देख कर परेशान हैं। इसीलिए सारस की जान बचाने वाले आरिफ के ऊपर धारा लगाकर सरकार डाराना चाहती है,लेकिन याद रहे समय बदलेगा, तो कानून सबके लिए बाराबर काम करेगा। उन्होंने बिना किसी का नाम लिये इशारे-इशारे में कहा कि किसी को कुछ भी पालने नहीं देंगे।

अखिलेश यादव ने कहा कि हमे जानकारी हुई कि आरिफ नाम के एक युवक ने एक घायल सारस की जान बचाई है तो मैं आरिफ से मिलने चला गया। इससे क्या हो गया। हो सकता है आरिफ मुझे वोट दे, लेकिन सारस तो मुझे वोट नहीं दे सकता, फिर भी उसको आरिफ से अलग कर दिया गया। 

सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को राजधानी स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सांड रोज सड़कों पर लोगों की जान ले रहे हैं। मुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं।

गोरखपुर के अंदर एक हाथी ने पहले साल 2019 में अपने महावत को मार डाला, उसके बाद साल 2023 में उसी हाथी ने तीन लोगों की जान ले ली, लेकिन उन्होंने बिना किसी का नाम लिये हुये कहा कि हाथी पालने वाले पर सरकार ने काई कार्रवाई नहीं की। क्योंकि वह स्वजातिये हैं, बल्कि मुआवजा अपनी तरफ से दिया। जबकि एक बार मैने आगरा एक्सप्रेस वे पर जा रहे हाथी की फोटो ट्ववीट कर दी थी, जिसके बाद एसटीएफ ने उसके महावत को पकड़ लिया था।

इस तरह के तमाम मामलों की बात करते हुये अखिलेश यादव ने वनविभाग के अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि वन विभाग की तरफ से अलग- अलग मामलों में कार्रवाई भी भिन्न- भिन्न तरीके से की जाती है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने सारस की बेहतरी के लिए इटावा में ट्रेनिंग स्कूल खोलने के लिए कार्य शुरू किया था, लेकिन मौजूदा सरकार ने उस प्रोजेक्ट पर काम ही रोक दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार होती, तो सारस की जान बचाने के लिए आरिफ को सम्मानित करती।

यह भी पढ़ें:-Video: सीएम योगी ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- लोकतंत्र को कमजोर करने वाले सत्याग्रह नहीं कर सकते

संबंधित समाचार