प्रयागराज: अतीक अहमद के खास गुर्गे अब्दुल कवि पर इनाम राशि बढ़ी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

50 हजार से बढ़कर एक लाख हुआ इनाम 

प्रयागराज, अमृत विचार। अतीक अहमद के करीबी शार्प शूटर अब्दुल कवि और उसके भाई अब्दुल वली की तलाश में एसटीएफ और क्राइम ब्रांच लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस ने शूटर कवि पर इनाम की राशि 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख कर दिया है। 
 
सराय अकिल कोतवाली क्षेत्र के भाखान्दा उपरहार का रहने वाला अब्दुल कवि बाहुबली अतीक अहमद का खास शूटर है। 2005 में हुए राजू पाल हत्याकांड के बाद से कवि फरारी काट रहा है। वहीं उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस एक लाख के इनमिया फरार अभियुक्त अब्दुल कवि और उसके भाई अब्दुल वली की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज: शाइस्ता परवीन की बताई जा रही सोशल मीडिया पर वायरल फोटो, जानिए क्या है सच्चाई

 

संबंधित समाचार