साबरमती टू प्रयागराज : पलटते-पलटते बची माफिया अतीक अहमद की वैन! सामने आया ये चौंकाने वाला VIDEO

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। अतीक अहमद का काफिला एक बार फिर भारी सुरक्षा के बीच झांसी से प्रयागराज के लिए निकल चुका है। यूपी में प्रवेश करते ही अतीक अहमद थोड़ा बेफ्रिक हो गया है और जब मीडिया ने उससे डर को लेकर सवाल किया तो अतीक ने दो टूक कहा- काहे का डर। अतीक के शाम तक प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद है।  

 

हादसे का शिकार होने से बची अतीक अहमद की वैन  
वहीं अतीक के कफीला से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन इस वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है। वायरल वीडियो के मुताबिक मध्य प्रदेश के शिवपुरी में अतीक अहमद की वैन हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। 

काफिला जब शिवपुरी से गुजर रहा था तो अतीक के वैन से एक गाय टकरा गई। वैन ड्राईवर की सूझबूझ के चलने से कोई हादसा नहीं हुआ। आम तौर पर इस तरह की घटनाओं में अक्सर बड़े वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।

बता दें कि आज रात अतीक को नैली जेल में रखा जाएगा। कल प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी होगी। उमेश पाल किडनैपिंग केस में कल प्रयागराज कोर्ट में अतीक की पेशी है। अतीक के भाई अशरफ को भी बरेली कोर्ट से प्रयागराज लाया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: पार्टनरशिप का झांसा देकर बिल्डर से हड़पे 50 लाख, प्राथमिकी दर्ज

संबंधित समाचार