बरेली: राष्ट्रीय प्रजापति महासभा ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली,अमृत विचार। राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ ने प्रजापति/कुम्हार जाति के साथ घोर अन्याय होने के कारण जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया। महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि वर्षों से कुम्हार जाति सहित पिछड़ी जातियों का लगातार शोषण किया जा रहा है, उनका हक मारा जा रहा है। जिसके कारण ये वर्ग रूढ़िवादिता की गर्त में दबता चला जा रहा है। देश के जिम्मेदारों ने इस जाति के लिए आज तक कोई कारगर कदम नहीं उठाया, लंबे समय से नजरअंदाज किया जाता रहा है। 

अलबत्ता देश के पूर्व प्रधानमंत्री ने 1990 में मंडल कमीशन लागू करने की जुर्रत जरूर की थी, लेकिन उसके परिवेश में हिंसा का माहौल पैदा हो गया था। देश में आगजनी, हत्याएं ,दंगे  आदि की बयार आ गई थी। उसके बाद अब तक किसी ने भी इस ओर आंख उठाकर नहीं देखा। 

राष्ट्रीय प्रजापति महासभा ने अपनी जाति प्रजापति/ कुम्हार के साथ अन्य जातियों के हितों को लेकर अनुच्छेद 340 में उल्लेखित बिंदुओं को पिछड़े वर्ग में गिनी जाने वाली सभी जातियों की सभी सुविधाएं दिए जाने तथा जाति जनगणना कराए जाने आदि मांगों को लागू कर कमजोर उपेक्षित वर्ग को खुशाली दिलाने के लिए पुरजोर मांग की है।

ये भी पढ़ें- बरेली : आईटीआई फैशन डिजाइनिंग डिपार्टमेंट में नि:शुल्क कार्यशाला का प्रदर्शनी लगाकर समापन,  बच्चों को मिले सर्टिफिकेट

संबंधित समाचार