बरेली: दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक मिलकर करेंगे भाजपा का सूपड़ा साफ
बरेली, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी बरेली कार्यालय पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक सभा हुई, जिसमें बरेली, पीलीभीत लोकसभा के सपा प्रभारी वीरपाल सिंह यादव, आंवला लोकसभा प्रभारी अगम मौर्य का स्वागत किया गया। जहां आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारी पर चर्चा की गई। सपा के निवर्तमान ज़िला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने दोनों प्रभारियों को मुबारक बाद देते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में दलित,पिछड़े, अल्पसंख्यक, कश्यप,यादव सब कंधे से कंधा मिलाकर भाजपा का सूपड़ा साफ़ करने का काम करेंगे।
विधानसभा संगठन मजबूती से मैदान में काम कर रहा है। निर्वतमान महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने दोनो प्रभारियों को मुबारक बाद देते हुए कहा कि सपा ही उत्तर प्रदेश में भाजपा का विकल्प है। सपा लोकसभा प्रभारी पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव ने कहा कि हर विधान सभा में 30 सेक्टर प्रभारी बनाकर बूथ की टीम में सशक्त चेहरों को काम सौपा जाय, जो पुराने सपाई है उन्हें पुन: सक्रिय करकर पार्टी को मज़बूत करने का काम करेंगे।
आंवला प्रभारी अगम मौर्य ने कहा कि लोकसभा चुनावों को गंभीरता से लेकर बूथ तक काम करना होगा। पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार ने कहा कि कार्यकर्ता कमर कस कर अभी से क्षेत्र में काम शुरू कर दें। पूर्व विधायक विजयपाल सिंह ने कहा की बूथ कमेटी में हर वर्ग को जोड़ा जायेगा। आज की सभा में प्रमुख रूप से सुप्रिया एरन, कदीर अहमद, मनोहर सिंह पटेल, हैदर अली, ज़फ़र बेग प्रमोद यादव, गौरव सक्सेना, भारती चौहान, सुरेश गंगवार, मलखान सिंह यादव, अशोक यादव, गोविंद सैनी, विशाल कश्यप, शिवम कश्यप, हरेंद सिंह कन्नौजिया, पुरोषतम गंगवार, कंबर एजाज़, रविन्द्र यादव, विशाल, संतोष आदि प्रमुख थे। आज की सभा का संचालन निर्वर्तमान महासचिव योगेश यादव ने किया।
ये भी पढ़ें- बरेली: राष्ट्रीय प्रजापति महासभा ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
