संभल: बिजली खंभा लगाने का विरोध, पुलिस के सामने पत्थर फेंके

संभल: बिजली खंभा लगाने का विरोध, पुलिस के सामने पत्थर फेंके

संभल/धनारी, अमृत विचार। धनारी थाना क्षेत्र में नलकूप की लाइन के लिए बिजली का खंभा लगाने का खेत मालिक ने विरोध किया। उन्होंने जेई और पुलिस के सामने पत्थर फेंके। इस मामले में किसान ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

घटना गांव सुनवर सराय की है। गांव निवासी सत्यपाल ने नलकूप कनेक्शन लिया है। सोमवार को लाइन सर्वे के तहत पड़ोस के खेत में खंभा लगाया जाने लगा। तब खेत मालिक ने विरोध कर दिया। सूचना मिलने पर जेई और पुलिस मौके पर पहुंच गई। 

खेत मालिक को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन नहीं माना। आरोप है कि खेत मालिक ने महिलाओं को आगे कर दिया। जेई और पुलिस के सामने ईंट- पत्थर फेंके। विरोध के चलते जेई और पुलिस लौट आई। इस मामले में सत्यपाल ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। बिजली विभाग तीन बार खंभा लगाने का प्रयास कर चुका है, लेकिन हर बार विरोध करते हुए मारपीट की नौबत आ जाती  है।

ये भी पढ़ें:- US: भारतीय मूल की सिख महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनीं अमेरिकी राज्य कनेक्टिकट की सहायक पुलिस प्रमुख