नैनीतालः जिले में 23 एम्बुलेंस फिर भी घंटों का इंतजार, आखिर कब मिलेगी निजात
नैनीताल, अमृत विचार। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है। जिले में 23 सरकारी एम्बुलेंस (108) के बावजूद मरीजों को ले जाने के लिए तीमारदारों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। पहाड़ी इलाकों की बात करें तो यहां दुर्घटना होने पर 108 को पहुंचने में भी काफी देर हो जाती है, जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
सोमवार को नैनीताल भवाली रोड पर सड़क दुर्घटना में घायल युवक को उसके साथी किसी तरह बीडी पांडे अस्पताल ले आए। पैर की हड्डी टूटने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर भेज दिया। उसके बाद 108 को कॉल किया। वहां पर कोई एम्बुलेंस नहीं थी।
गरमपानी से एम्बुलेंस को मंगवाया गया, जिसको आने में लगभग दो घंटे लग गए। इस दौरान चोटिल देर तक दर्द से तड़पता रहा। घायल के परिजनों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति नाराजगी देखी गई। पीएमएस डॉ. एनएस रावत ने बताया कि एक 108 नैनीताल नगर के लिए और दूसरी भवाली के लिए और तीसरी गरमपानी के लिए उपलब्ध है। कभी-कभी इमरजेंसी में असुविधा का सामना करना पड़ जाता है।
यह भी पढ़ें- बाजपुरः एक सप्ताह पहले हुई सड़क हादसे मौत मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
