लखनऊ: 1485 आश्रिताें को मिले 4.45 करोड़ रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, लखनऊ। जिले में 1485 आश्रितों को पारिवारिक लाभ मिला है। जिनके खातों में 4.45 करोड़ रुपये भेजे गए हैं। जबकि नए वित्तीय वर्ष में दो हजार से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा।

समाज कल्याण विभाग परिवार के मुखिया की मृत्यु होने पर आश्रित को 30 हजार रुपये पारिवारिक लाभ योजना के देता है। जिसका इस वर्ष बजट देर से मिला था, जबकि लाभार्थी ने आवेदन किए थे और विभाग ने सत्यापन कर लिया था। विभाग को बाद में जो बजट मिला। जिसके सापेक्ष 1485 आश्रितों को 4.45 करोड़ रुपये भुगतान कर किए गए हैं। अब दो हजार से अधिक आवेदन और सत्यापित किए गए हैं। जिन्हें नए वित्तीय वर्ष में बजट मिलने पर धनराशि दी जाएगी।

ये भी पढ़ें - लापरवाही: पोर्टल पर फंसे वृद्धा पेंशन के 5881 आवेदन

संबंधित समाचार