हरदोई: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बेहन्दर (हरदोई)। कासिमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत संडीला बांगरमऊ मार्ग पर सोमवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने अस्पताल प्रशासन की सूचना पर शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

कोतवाली कछौना क्षेत्र के ग्राम रामपुर मजरा दीननगर निवासी संजय कुमार (40) सरेहरी से घर वापस जा रहा था। देर रात करीब 10 बजे संडीला बांगरमऊ मार्ग पर सरेहरी स्थित एक अस्पताल के निकट संडीला की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। 

राहगीरों की मदद से अस्पताल लाया गया जहाँ पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसओ महेश चंद्र ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें:-फतेहपुर: भक्त ने शिव भवानी माता मंदिर में काटकर चढ़ाई अपनी जीभ, परिसर में लगी भारी भीड़

संबंधित समाचार