बरेली: पूर्णागिरि धाम गए आंवला के दो सगे भाई शारदा नदी में डूबे, सेल्फी लेते वक्त हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। उत्तराखंड के चंपावत जनपद में स्थित पूर्णागिरि धाम के दर्शन करने गए बरेली के आंवला निवासी दो सगे भाई सोमवार को शारदा नदी के किनारे सेल्फी लेते वक्त डूब गए। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवकों को तलाशने में जुट रहीं, लेकिन देर रात तक उनका कोई पता नहीं चल सका। सूचना पर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। बदायूं रोड पर कोल्ड स्टोर के पीछे बसी नई कॉलोनी एकता नगर के रहने वाले सगे भाई राजू राजपूत (20) व मुकेश राजपूत (17) रविवार को अपने दोस्तों के साथ पूर्णागिरि धाम दर्शन करने गए थे। 

यह भी पढ़ें- बरेली : स्मैक तस्करों के साथ सौदेबाजी करने वाले एक दारोगा समेत दो सिपाही निलंबित, एसएसपी ने लिया एक्शन 

बताया जा रहा है कि दर्शन के बाद ये सभी शारदा नदी में स्नान करने पहुंचे थे। मुकेश नदी किनारे पत्थर पर खड़े होकर सेल्फी लेने लगा। अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह नदी में गिर गया। उसे डूबते बड़ा भाई राजू बचाने के लिए नदी में कूद गया।

बताया जाता है कि अन्य साथियों ने नदी में कूदते समय राजू को रोका भी, लेकिन वह नहीं माना। डूबे युवकों को तलाशने में पुलिस और एनडीआरएफ टीम जुटी हुई है। युवकों के साथ गए उसके दोस्तों द्वारा परिजनों को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही मुकेश और राजू के बड़े भाई लालता प्रसाद, परमेश्वरी व संतोष आंवला से पूर्णागिरि के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें- बरेली: हनुमान मंदिर के पास शराब की दुकान, क्षेत्रवासी परेशान, आबकारी विभाग से की शिकायत

संबंधित समाचार