बरेली: हनुमान मंदिर के पास शराब की दुकान, क्षेत्रवासी परेशान, आबकारी विभाग से की शिकायत
बरेली, अमृत विचार। मंदिर के पास शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र के लोग परेशान हैं। शराब की दुकान होने से वहां से महिलाओं का निकलना दुश्वार है। इस मामले को लेकर मंगलवार को क्षेत्रवासियों ने आबकारी विभाग को शिकायती पत्र देकर शराब की दुकान बंद कराने की मांग की है।
दरअसल, बरेली के थाना किला के मलूकपुर पुरानी पुलिस चौकी के पास प्राचीन हनुमान मंदिर है। मंदिर के पास शराब की दुकान है। जहां आए दिन शराब पीने वाले लोग हंगामा करते हैं। वहां से निकलने वाली महिलाओं व युवतियों पर फब्तियां कसते हैं।
इस मामले में आज भारी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने आबकारी विभाग को एक शिकायती पत्र देकर मांग की है कि दुकान को वहां से हटाया जाए। जिससे वहां से निकलने वाली महिलाओं और युवती को कोई परेशानी ना हो और शराबियों का हुड़दंग बंद हो सके।
यह भी पढ़ें- बरेली : स्मैक तस्करों के साथ सौदेबाजी करने वाले एक दारोगा समेत दो सिपाही निलंबित, एसएसपी ने लिया एक्शन
