प्रयागराज: दोबारा साबरमती जेल शिफ्ट होगा अतीक, नैनी जेल से कुछ देर में प्रिजन वैन होगी रवाना

प्रयागराज: दोबारा साबरमती जेल शिफ्ट होगा अतीक, नैनी जेल से कुछ देर में प्रिजन वैन होगी रवाना

प्रयागराज, अमृत विचार। माफिया अतीक अहमद को उमेश पाल अपहरण केस में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। सूत्रों के अनुसार अब अतीक को यूपी पुलिस दोबारा गुजरात की साबरमती जेल में शिफ्ट करेगी। इसको लेकर तैयारियों को फाइनल टच दिया जा रहा है। बताते चलें कि अतीक को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया था जहां आज कोर्ट में पेश होने के बाद उसे उमेश पाल अपहरण केस में सजा सुनाई गई है। यूपी पुलिस सजा के ऐलान के बाद उसे लेकर नैनी सेंट्रल जेल पहुंची जरूर लेकिन अतीक को यहाँ उतारा नहीं गया। सूत्रों के अनुसार अभी भी अतीक प्रिजन वैन में ही मौजूद है जबकि पुलिस अधिकारी उसे वापिस साबरमती जेल में शिफ्ट करने की तैयारी कर रहे हैं।        

बताते चलें कि फूलपुर से समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सांसद अतीक अहमद को जून 2019 में गुजरात की साबरमती केंद्रीय जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था। उत्तर प्रदेश में जेल में रहने के दौरान रियल एस्टेट व्यवसायी मोहित जायसवाल के अपहरण और मारपीट का आरोप लगने के बाद अतीक को साबरमती जेल भेजा गया था। अतीक अहमद उमेश पाल हत्याकांड सहित 100 से अधिक आपराधिक मामलों में नामजद है।

ये भी पढ़ें -उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद समेत तीनों दोषियों को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा