प्रयागराज: हाईकोर्ट के आदेश पहली बार ऑफिशियल वेबसाइट पर हिंदी में उपलब्ध
प्रयागराज, अमृत विचार। भारत सरकार और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा की गई पहल के अनुपालन में सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के निर्णय की प्रति सभी क्षेत्रीय भाषाओं में आम जनमानस एवं संबंधित विभागों को उपलब्ध हो सकेगी। इसी अनुक्रम में दिनांक 26 मार्च 2023 को मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर के शपथ ग्रहण के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा इस दिशा में शीघ्र कार्यवाही करते हुए हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में कार्यरत न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला के द्वारा पारित निर्णय को पहली बार क्षेत्रीय भाषा (हिंदी) में अनुवादित कर हाईकोर्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। क्षेत्रीय भाषा में निर्णय के प्रकाशन से क्षेत्रीय एवं आम जनमानस को विभिन्न विभागों के निर्णय समझने और क्रियान्वित करने में सरलता और सुविधा हो जाएगी। ये जानकारी हाईकोर्ट के महानिबंधक ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
ये भी पढ़ें -प्रयागराज: साबरमती जेल के लिए कड़ी सुरक्षा में रवाना हुआ अतीक अहमद
