लखनऊ: बिना पीओएस यूरिया बेचने पर यूपी एग्रो को नोटिस 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, लखनऊ। फरवरी में टॉप-20 योजना के तहत 12 किसानों को मनमाने तरीके से यूरिया बेची गई है। बिक्री में गड़बड़ी आशंका होने पर जिला कृषि अधिकारी ने मैसर्स यूपी एग्रो को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

शासन के निर्देश पर सभी जिलों में फरवरी में टॉप-20 योजना के तहत यूरिया बिक्री की जांच कराई गई थी। जिसमें जिले में 12 किसानों को मैसर्स यूपी एग्रो द्वारा मनमाने तरीके से यूरिया बेचना पाया गया है। विक्रेता ने पीओएस मशीन का इस्तेमाल न कर मनमाने ढंग से बिक्री की है। हर एक किसान को 50-50 बोरी यूरिया एक माह में बेची है। जो संदिग्ध है। जबकि इतनी तादात में बिक्री बिना पीओएस, आधार कार्ड, खसरा खतौनी के नहीं कर सकते हैं। ऐसे में जिला कृषि अधिकारी ने फर्म को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। जिसमें किसानों को बेची गई यूरिया के साक्ष्य मांगे हैं कि जितनी उर्वरक ली गई उतनी फसल की गई या नहीं।

ये भी पढ़ें -अयोध्या: 100 से भी अधिक सीसी कैमरों से होगी जन्मभूमि परिसर की निगरानी

 

संबंधित समाचार