ऑपरेशन किलाबंदी : तीन दिन में तीन लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूला

567 मामलों में बरेली जंक्शन टिकट चेकिंग स्टाफ ने की कार्रवाई

ऑपरेशन किलाबंदी : तीन दिन में तीन लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूला

बरेली, अमृत विचार। मुरादाबाद रेल मंडल की ओर से ऑपरेशन किलाबंदी चलाया जा रहा है। ट्रेनों और स्टेशनों को टीमें चेक कर रही हैं। बरेली जंक्शन टिकट चेकिंग स्टाफ ने तीन दिन में अनियमित और बिना टिकट के यात्रा करने वालों से 302155 रुपये का जुर्माना वसूला है। बिना बुक सामान ले जाने वालों पर भी कार्रवाई की गई है। यह जुर्माना कुल 567 मामलों में वसूला गया है।

मंडल में पहली बार किसी टीटीई ने कमाए एक करोड़
इज्जतनगर रेल मंडल में पहली बार किसी टिकट चेकिंग कर्मचारी द्वारा एक करोड़ रुपये से ज्यादा की आय अर्जित कर रेल राजस्व के रूप में दी गई है। रेल अधिकारियों के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2022-23 में फरवरी तक मुख्य टिकट निरीक्षक राम मिलन प्रसाद ने टिकट जांच कार्य से 12284 उच्च प्रभार के केस बनाए। जिनसे मंडल को 10033100 रुपये का रेल राजस्व प्राप्त हुआ है।

ये भी पढ़ें- बरेली: रेमंड का लोगो लगा बेच रहे थे नकली कपड़ा, छह दुकानदारों पर रिपोर्ट दर्ज