चित्रकूट: विधायक को औचक निरीक्षण में मृत अवस्था में मिले गोवंश, कठोरतम कार्रवाई के निर्देश
चित्रकूट, अमृत विचार। मंत्री या अधिकारियों के आने पर पहले से तय गोशालाओं और अन्य स्थानों का मुआयना कराकर पीठ थपथपवा लेने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की पोल उस समय खुल गई जब मऊ-मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने एक गोशाला का औचक मुआयना किया। यहां दो बछिया मृत पड़ी थीं और उनको कौव्वे नोच रहे थे। गौशाला में कर्मचारी के नाम पर एक सफाईकर्मी मौजूद था। न तो वहां गायों के लिए चारा-भूसा भी नहीं था।
मऊ-मानिकपुर विधायक पहले भी बैठकों के दौरान अपनी बेबाकी और व्यवस्थाओं की दुर्दशा का बखान करने के लिए जाने जाते रहे हैं। उनको उन गिनेचुने जनप्रतिनिधियों में शुमार किया जाता है, जो सरकार में शामिल पार्टी अपना दल का होने के बाद भी सच्चाई बयां करने में हिचकिचाते नहीं। विधायक बुधवार को अचानक अपनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मऊ तहसील के गांव तिलौली मजरा चंदई जा पहुंचे। बताया जाता है कि उनको यहां की गौशाला में अनियमितताओं की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी।
विधायक वहां पहुंचे तो हालात देखकर दंग रह गए। बताया जाता है कि वहां दो बछिया मृत पड़ी थीं और उनको कौव्वे नोच रहे थे। इसके अलावा वहां गायों के लिए भूसे और चारे की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। कर्मचारी के नाम पर वहां एक सफाईकर्मी पाया गया। यह सब देखकर विधायक का पारा चढ़ गया। उन्होंने मौके से ही जिलाधिकारी को फोन लगाया। बताया कि यहां जानवर मरे पड़े हैं। एक छोटे मवेशी का कौआ जीवित अवस्था में होने के बाद भी आंख खा रहा है। अधिकारियों को विधायक के औचक मुआयने का पता चला तो हड़कंप मच गया। विधायक ने गौशाला की अनियमितता में दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर कठोरतम कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। विधायक ने बताया कि वह अब तहसील क्षेत्र की अन्य गौशालाओं का भी औचक मुआयना करेंगे।
ये भी पढ़ें -प्रयागराज : विधायक पूजा पाल के भाई की गाड़ी पर बम से हमला, दी तहरीर
