अद्भुत नजारा: पानी के ऊपर योगी ने किया आसन, रामचरितमानस की गाईं चौपाई, देखें वीडियो
नई दिल्ली। आपने महात्मा और संतों को आसन करते हुए तो बहुत देखा और सुना होगा, लेकिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक योगी पानी के ऊपर आसन करते हुए नजर आ रहे हैं। आसन के साथ ही रामचरितमानस की चौपाई गाते हुए सुना जा सकता है। यह वीडियो किस जगह का है इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।
अद्भुत नजारा: पानी के ऊपर योगी ने किया आसन, रामचरितमानस की गाईं चौपाई pic.twitter.com/BWJFFINeOV
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 30, 2023
यह भी पढ़ें- प्रकाश के मुड़ने का अध्ययन, पहली बार लगा बहुत बड़े ब्लैक होल का पता
