हल्द्वानी: बदमाश के बेटे ने झोंका फायर, पीछा कर तोड़ी कार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। देश के एक चर्चित हत्याकांड के अभियुक्त के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक कार सवार का पीछा किया, कार तोड़ डाली और फायर झोंका। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। 
 

कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में जज फार्म निवासी मनीष कांडपाल ने पुलिस को बताया कि  वह जीतपुर नेगी से कार पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था। तभी जीप में सवार कुछ लोगों ने उसका पीछा शुरू कर दिया। गोरापड़ाव के पास उक्त युवकों ने जबरन कार को रोक लिया। जीप में एक बड़े क्रिमिनल का बेटा सवार था।

जो अपने साथियों के साथ जीप से उतरा और उतरते ही हवाई फायर झोंक दिया। जिसके बाद उसने पिस्टल की बट से कार में तोड़फोड़ कर दी और जान से मार डालने की धमकी दी।

पुलिस को सौंपी तहरीर में मनीष ने पुलिस से घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करने और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले में दूसरे पक्ष की ओर से तहरीर मिली है और मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार