सुलतानपुर : चारों नगर पंचायतों के बदल गए आरक्षण 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

 नगर पालिका पहले की तरह अनारक्षित ही रहा 

नगर पंचायतों में पलट गए कईयों के पासे 

सुलतानपुर, अमृत विचार। सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रदेश में निकाय चुनाव को हरी झंडी दिए जाने के बाद ही चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई थी। इसी क्रम में शुक्रवार देर शाम शासन की ओर से निकायों के अध्यक्ष की आरक्षण सूची जारी होने के बाद बड़े-बड़े पासे पलट गए। जिले के चारों नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद का आरक्षण बदल गया है। जबकि, इकलौती नगर पालिका परिषद सुलतानपुर पहले की तरह अनारक्षित ही घोषित है। 

पूर्व में किए गए आरक्षण के तहत नगर पालिका परिषद अनारक्षित थी। फिर से जारी सूची में इसे अनारक्षित कोटे में ही रखा गया है। ऐसे में अब उम्मीदवारों की संख्या बढ़ना तय माना जा रहा है। जबकि, नवगठित नगर पंचायत लंभुआ का पहले आरक्षण ओबीसी महिला था, इस बार अनराक्षित कर दिया गया है। यहां पर कई दिग्गज नेता मैदान में ताल ठोक रहे हैं। नगर पंचायत दोस्तपुर को ओबीसी महिला की जगह एससी महिला, कोइरीपुर को अनारक्षित की जगह पिछड़ा वर्ग महिला कर दिया गया है। नगर पंचायत कादीपुर कई दिग्गज नेताओं के लिए प्रतिष्ठा बनी थी। यहां का आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग की जगह अनराक्षित कर दिया गया है। इससे लड़ाई यहां पर दिलचस्प होगी। 

यह भी पढ़ें : जिला और महिला अस्पताल : पदों को बचाने के लिए फार्मेसिस्ट फेडरेशन आंदोलन में करेगा भागीदार

संबंधित समाचार