UP: आज रिटायर हो रहे DGP डॉ. डीएस चौहान, ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को मिलेगा चार्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद मौजूदा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डॉ. डीएस चौहान को सेवा विस्तार नहीं मिला है। ऐसे में एक फिर से यूपी को कार्यवाहक डीजीपी से ही काम चलाना होगा।  डीजीपी के साथ ही आज डीजी इंटेलिजेंस और डीजी विजिलेंस के पद भी खाली हो जाएंगे। यह दोनों पद खुद डीजीपी ही संभाल रहे थे। 

चूंकि आज ही डीजीपी डॉ. चौहान रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में अब एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार को ही प्रमोट कर उन्हें जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया गया है। मूल रूप से मैनपुरी उत्तर प्रदेश के रहने वाले 1988 बैच के आईपीएस डीएस चौहान मई 2022 में यूपी पुलिस के कार्यवाहक डीजीपी बने थे।

जानकारी के मुताबिक इससे पहले डॉ. चौहान केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर केंद्र भी गए थे, जहां वह सीआरपीएफ में बतौर आईजी छत्तीसगढ़ के नक्सल बेल्ट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा वह काफी समय तक एसटीएफ में भी रहे हैं है।

सरकार ने नहीं भेजा पैनल प्रस्ताव
यूपी ने अभी तक स्थाई डीजीपी के लिए यूपीएससी को पैनल प्रस्ताव नहीं भेजा है। इस प्रस्ताव पर ही यूपीएससी की ओर से मुहर लगने के बाद डीजीपी की नियुक्ति होती है। ऐसे में डीएस चौहान की सेवानिवृति के साथ ही कार्य वाहक डीजीपी की नियुक्ति होनी तय हो गई है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: बेमौसम बारिश से किसान तबाह, गेहूं समेत सब्जी की फसलों को भारी नुकसान

संबंधित समाचार