बहराइच: पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए व्यापारियों ने निकाला जुलूस, जानें मामला
बहराइच, अमृत विचार। जिले के जरवल रोड बाजार के व्यापारियों ने शुक्रवार को दुकानें बंद कर धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद गांधी प्रतिमा के सामने एकत्रित हुए। सभी ने थानाध्यक्ष के निलंबन की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। बाजार बंदी और प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर एसडीएम ने सभी से वार्ता की। एसडीएम ने तीन दिन में कार्यवाई का आश्वासन देकर धरना स्थगित करवा दिया है।
जनपद के जरवल रोड बाजार निवासी इलेक्ट्रिक अभिषेक सिंह को 25 मार्च को जरवल रोड थाने की पुलिस ने दुकान से घसीट कर थाने ले गई। इसके बाद पिटाई करते हुए चालान कर दिया था। इसको लेकर जरवल रोड उद्योग व्यापार मंडल में नाराजगी है। उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतेंद्र शुक्ला और प्रदीप जायसवाल की अगुवाई में सभी ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस कर्मियों पर कार्यवाई की मांग की थी।

व्यापारियों ने कार्यवाई न होने पर 31 मार्च को बाजार बंद कर आंदोलन की चेतावनी दी थी। उसी के तहत शुक्रवार को सभी ने दुकान बंद कर धरना शुरू कर दिया। पुलिस और प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जुलूस मार्च निकाला। इसके बाद सभी गांधी प्रतिमा के सामने धरने के लिए बैठ गए। सभी थानाध्यक्ष के निलंबन की मांग करने लगे।
इसकी जानकारी एसडीएम महेश कुमार कैथल को हुई। इस पर एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने व्यापार मंडल के अध्यक्ष से वार्ता की। एसडीएम ने तीन दिन में कार्यवाई करवाने का आश्वासन दिया। सभी ने एसडीएम और सीओ को ज्ञापन दिया।
इस पर व्यापारियों ने धरना स्थगित कर दिया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने बताया कि अगर कार्यवाई न हुई तो सभी पुनः आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान व्यापारी नीरज अग्रवाल, मोनू सिंह, भाकियू जिलाध्यक्ष मोहन लाल वर्मा, अजय कुमार वर्मा तहसील अध्यक्ष भाकियू, सुधीर सिंह, पुत्तीलाल यादव, नीरज अग्रवाल, रजत जैन, फूलचन्द्र वर्मा, संदीप कुमार, सुमित गुप्ता समेत अन्य शामिल रहे।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: बोलेरो की टक्कर से खड्ड में पलटी स्कार्पियो, भाजपा विधायक की बहू समेत छह घायल
