अयोध्या: एक अप्रैल से सुबह आठ से दो बजे तक खुलेंगे परिषदीय विद्यालय, प्रार्थना के बाद होगा योगाभ्यास
अयोध्या, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव की ओर से जारी आदेश के तहत एक अप्रैल से नए शैक्षणिक सत्र के तहत परिषदीय विद्यालय प्रातः आठ से दो बजे तक संचालित होगें। अभी तक स्कूल प्रातः नौ से तीन बजे तक संचालित हो रहे थे।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि स्कूल के समय में परिवर्तन किया गया है। अब प्रातः नौ से तीन बजे के स्थान पर प्रातः आठ से दो बजे तक खुलेंगे। प्रातः 8 से 8:15 तक प्रार्थना और योगाभ्यास होगा उसके बाद कक्षाएं संचालित होगीं। इसके अलावा अक्टूबर में प्रातः नौ से तीन बजे तक स्कूल संचालित किए जायेगें। गर्मी की छुट्टियां 20 मई से 15 जून और सर्दी की छुट्टियां 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक निर्धारित की गई है।
जारी आदेश के तहत निर्धारित अवकाशों के अतिरिक्त अपरिहार्य परिस्थितियों में जिलाधिकारी द्वारा घोषित अवकाश देय होगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और प्रधानाध्यापकों को अवगत कराया गया है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए व्यापारियों ने निकाला जुलूस, जानें मामला
