पाकिस्तान मनाएगा 1973 के संविधान की 50वीं वर्षगांठ : Raja Pervaiz Ashraf

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राष्ट्रीय संसद के अध्यक्ष राजा परवेज अशरफ ने कहा कि देश के संविधान की 50वीं स्वर्ण जयंती उत्साह और जोश के साथ मनायी जायेगी।अशरफ ने गुरुवार को यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस इमारत में तत्कालीन राष्ट्रीय संसद की बैठक हुई थी और 1973 में संविधान पारित किया गया था, उसे सरकार द्वारा राष्ट्रीय संपत्ति घोषित किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि संविधान के पारित होने की ऐतिहासिक घटना के उपलक्ष्य में 10 अप्रैल को संसद का संयुक्त सत्र भी इसी भवन में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद में पाकिस्तान के संसदीय और संवैधानिक इतिहास को दर्शाने के लिए एक स्मारक का निर्माण किया जाएगा। 

 अशरफ ने कहा कि इस अवसर पर इस्लामाबाद में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा और दुनिया भर से पाकिस्तानी मूल के सांसदों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के संविधान को 10 अप्रैल 1973 को इसकी नेशनल असेंबली द्वारा अनुमोदित किया गया था और 14 अगस्त 1973 को इसकी पुष्टि की गई थी।

ये भी पढ़ें:- ममी का सार्वजनिक प्रदर्शन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है: Mexico experts

संबंधित समाचार